Friday, April 18, 2025

कांग्रेस विधायक बोले-भगवान राम की रक्षा करने वाले बजरंग बली एक आदिवासी थे

सिवनी। उड़ेपानी में कमल नाथ की आम सभा में बरघाट से कांग्रेस विधायक अर्जुन सिंह काकोड़िया ने कहा कि बजरंग बली आदिवासी, जो जंगल रहे। जिन्होंने मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम की रक्षा की, उनकी सहायता की। कोई अयोध्या की सेना, कोई क्षत्रियों की सेना, कोई ब्राह्मणों की सेना नहीं गई थी। वहां पर यदि मदद की तो आदिवासियाें ने। कोई हमारे बजरंग बली जो आदिवासी हैं, उनका अपमान करेगा तो हम बर्दास्त नहीं करेंगे। उनका नाम लेकर सड़क पर उतरेंंगे, उनका अपमान करेगा तो आदिवासी समाज उसकाे छोड़ेगा नहीं। कांग्रेस जिला अध्यक्ष राजकुमार खुराना ने भी संबोधित किया।

इस दौरान माचागोरा का पानी चीचबंद, सागर और गौशाला बंजारी तालाब में पहुंचाने सहित अन्य मांगें मंच से उठाई गई। विधायक काकोड़िया ने शिवराज सिंह सरकार अब तक आदिवासी बाहुल्य कुरई विकासखंड मुख्यालय में शासकीय महाविद्यालय भवन निर्माण के लिए जमीन उपलब्ध नहीं करा सकी है। बच्चों को जर्जर भवन और पेड़ के नीचे मैदान में अध्यापन करने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। मंच पर लखनादौन से कांग्रेस विधायक योगेंद्र सिंह, चौरई के पूर्व विधायक व सिवनी प्रभारी चौधरी गंभीर सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष शफीक खान, कांग्रेस नेता राजा बघेल, पंकज शर्मा, आनंद पंजवानी सहित बालाघाट, मंडला के कांग्रेस पदाधिकारी व बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!