ग्वालियर। पूर्व विधानसभा से कांग्रेस विधायक डॉ सतीश सिकरवार ने प्रदेश की भाजपा सरकार पर रेत माफियाओं को तैयार करने के गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है ,कि प्रदेश में भाजपा सरकार के 15 सालों में रेत माफियाओं का इतना पालन-पोषण हुआ है ,कि अब वह बेलगाम हो गए हैं। तो वहीं दूसरी ओर स्मार्ट सिटी के नाम पर खर्च हो रहे रुपयों के दुरुपयोग पर कांग्रेस विधायक ने चिंता जाहिर की औऱ प्रदेश सरकार पर शहर के गरीब मजदूर ठेला व्यवसायियों की अनदेखी का भी आरोप लगाया है। शहर में व्याप्त समस्याओं को लेकर कांग्रेस विधायक 10 मार्च को संभागीय कमिश्नर को ज्ञापन सौंपेंगे और उसके बाद एक बड़े आंदोलन की रणनीति तैयार करेंगे।
अव्यवस्थाओं को लेकर करेंगे आंदोलन…
ग्वालियर पूर्व विधानसभा से कांग्रेस विधायक डॉ सतीश सिंह सिकरवार ने आज पत्रकारों से चर्चा करते हुए प्रदेश सरकार पर गरीब मजदूर हाथ ठेला व्यवसायियों का रोजगार छीनने के आरोप लगाए हैं उन्होंने कहां की है भाजपा सरकार के राज में गरीब, शोषित, बेरोजगार लोगों की अनदेखी की जा रही है और स्मार्ट सिटी पर शहर को सुंदर बनाने के नाम पर गरीब शोषित वर्ग को हटाया जा रहा है। कांग्रेस विधायक ने कहां की एक तरफ तो शिवराज सरकार गरीब ठेला व्यवसायियों को 10 हजार रुपए की सहायता देकर स्थापित करने की बात करती है, तो वहीं दूसरी तरफ स्मार्ट सिटी की आड़ में उन्हें हटाया जा रहा है। जिससे इनके सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है। लेकिन इन सभी गरीब मजदूर और शोषित वर्ग के साथ कांग्रेस पार्टी खड़ी हुई है और इनके हक के लिए वे सड़कों पर उतर कर आंदोलन करेंगे। पहले तो वह 10 मार्च बुधवार को संभागीय कमिश्नर को समस्याओं से अवगत कराएंगे और फिर बाद में आंदोलन की रूपरेखा तैयार करेंगे।
रेत माफियाओं को भाजपा का संरक्षण…
कांग्रेस विधायक डॉ सतीश सिंह सिकरवार यही नहीं रुके उन्होंने प्रदेश सरकार पर अवैध रेत खनन को लेकर भी सवाल खड़े किए हैं उनका कहना है भाजपा सरकार ने अपने 15 साल में अवैध रेत माफियाओं का कितना पालन पोषण किया है ,कि अब वह हर जगह अन्याय और अत्याचार कर रहे हैं। अगर भाजपा 15 साल इन्हें पालने की जगह कार्रवाई करती तो आज यह पैदा ही नहीं होते। पत्रकारों से चर्चा के दौरान विधायक सतीश सिकरवार के साथ ग्वालियर दक्षिण से विधायक प्रवीण पाठक और शहर कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा भी मौजूद थे।३
Daily Update के लिए अभी डाउनलोड करे : MP samachar का मोबाइल एप