बैतूल। जुलूस, जलसो, रैलियों में अपने अलग अंदाज में दिखने वाले बैतूल के कांग्रेस विधायक निलय डागा का तलवारबाजी करते हुए एक वीडियो वायरल हुआ है। गणेश विसर्जन जुलूस में तलवार लहराकर नाचते हुए विधायक का वीडियो सोशल मीडिया पर देखा जा रहा है। शुक्रवार की रात गणेश विसर्जन के जुलूस में अखाड़े के सदस्य करतब दिखा रहे थे। इस दौरान विधायक भी अपने आप को रोक नहीं पाए और उन्होंने भी तलवारबाजी का करतब दिखा दिया। विधायक डागा को तलवार चलाते देख लोगों ने वीडियो अपने मोबाइल में कैद कर लिया। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
दरअसल विधायक की बैतूल आयल लिमिटेड कम्पनी की आइल फैक्ट्री में गणेश उत्सव धूमधाम से मनाया जाता है। यहां रात को महाराजा श्री गणेश की सवारी परिसर से धूम धाम से निकाली गई। गाजे-बाजे के साथ निकली श्री गणेश की सवारी की भव्यता देखते ही बन रही थी। श्री गणेश के रथ के आगे-आगे भगवान भोलेनाथ का रथ चल रहा था। रात को जैसे ही जुलूस डागा हाउस के सामने पहुंचा जुलूस का भव्य स्वागत किया गया।
इस मौके पर बैतूल विधायक निलय डागा, डागा फाउंडेशन की डायरेक्टर दीपाली डागा समेत कम्पनी के आला अधिकारी मौजूद थे। सभी ने उत्साह के साथ भगवान श्री गणेश का पूजन किया। इसके बाद जुलूस के साथ चल रहे अखाड़े के सदस्यों ने एक से एक करतबों का प्रदर्शन किया। किसी ने तलवार बाजी का प्रदर्शन किया तो किसी ने लाठी बाजी में अपने हुनर दिखाए। यह सब देखकर विधायक निलय डागा भी अपने आप को रोक नहीं पाए, उन्होंने भी हाथ में तलवार लेकर अपना हुनर दिखाया। बता दें कि विधायक डागा के इसके पहले आदिवासियों के साथ कुल्हाड़ी लेकर, विसर्जन जुलूस में गदा लेकर नाचने के वीडियो भी खूब वायरल हो चुके हैं
Recent Comments