الرئيسية एमपी समाचार कांग्रेस विधायक से सोशल मीडिया पर महिला ने की अश्लीलता हरकत ,...

कांग्रेस विधायक से सोशल मीडिया पर महिला ने की अश्लीलता हरकत , बदनाम करने की दी धमकी 

Congress

सागर | मध्यप्रदेश पुलिस के मुताबिक, विधायक नीरज दीक्षित ने हनीट्रैप की शिकायत की है. उन्होंने पुलिस में शिकायत की, कि किसी महिला ने उनसे पहले सोशल मीडिया पर मदद मांगी और फिर दोस्ती की. इसके बाद 21 मई को महिला ने उन्हें सोशल मीडिया कॉल किया और फूहड़-अश्लील हरकतें की. महिला ने इसका और चैटिंग का स्क्रीनशॉट भी ले लिया. दीक्षित के मुताबिक, अगले दिन उन्हें एक अन्य नंबर से कॉल आया और किसी ने वही स्क्रीन शॉट उनके साथ शेयर किया. इसके बाद विधायक को बदनाम करने की धमकी दी और मामला रफा-दफा करने के लिए 5 लाख रुपए मांगे|

इसके बाद विधायक नीरज दीक्षित गढ़ीमलहरा पुलिस के पास पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई. उन्होंने अपनी लिखित शिकायत में दोनों नंबर लिखवाए. गढ़ीमलहरा थाना प्रभारी रवि उपाध्याय ने बताया कि 22 मई को थाना अज्ञात आरोपी पर आइटी एक्ट की धारा 67, 67 ए और आइपीसी की धारा 385 के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. यह जांच का विषय है कि विधायक को फंसाने की साजिश रचने वाली कोई महिला है |

error: Content is protected !!
Exit mobile version