भोपाल | (madhyaprades) के रतलाम में कांग्रेस विधायक ने महिला एसडीएम को धमकी दी है। विधायक का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल है। उसके बाद बीजेपी ने कांग्रेस विधायक को घेर लिया है। बीजेपी सांसद (Jyotiraditya Scindia) ने भी विधायक हर्ष विजय गहलोत पर हमला किया है। (Scindia) ने कहा है कि यह नारी शक्ति का अपमान है। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने वायरल वीडियो पर कहा है कि कांग्रेस नेता लगातार हमारी मातृशक्ति का अपमान कर रहे हैं। रतलाम की एक कर्तव्यनिष्ठ महिला अधिकारी के साथ (Congress MLA) ने दुर्व्यवहार किया है जो कि अक्षम्य है, और इसकी जितनी निंदा की जाए उतनी कम है।
दरअसल, रतलाम में कांग्रेस विधायक विजय हर्ष गहलोत के नेतृत्व में ट्रैक्टर रैली निकाली गई थी। रैली के बाद कांग्रेस विधायक एसडीएम को ज्ञापन सौंपने गए थे। एसडीएम कामिनी ठाकुर ने आने में देरी की तो कांग्रेस विधायक ने कहा कि मैडम आप महिला हैं, कोई पुरुष होता तो कॉलर पकड़ कर उसे ज्ञापन देता। इससे पहले विधायक और एसडीएम में बहस भी हुई थी और वो (Video social media) पर वायरल है।गौरतलब है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया का इशार कांग्रेस के उन नेताओं की तरफ भी है, जिन्होंने हाल ही में महिलाओं के खिलाफ बयान दिया है। हाल ही में पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने बेटियों की शादी की उम्र में पर बयान दिया था, जिस पर सियासी बखेड़ा खड़ा हुआ था। उपचुनाव के दौरान पूर्व सीएम कमलनाथ ने भी पूर्व मंत्री को लेकर विवादित बयान दिया था।