ग्वालियर। कांग्रेस विधायक डॉ सतीश सिंह सिकरवार का एक वीडियो सामने आया है। ग्वालियर में रविवार को दीनदयाल नगर में आयोजित एक कार्यक्रम में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और मध्य प्रदेश की पूर्व मंत्री माया सिंह के पैर छूकर सबको चौंका दिया है। इसके साथ ही कई तरह की अटकलें भी शुरू हो गई हैं।
दरअसल, कांग्रेस विधायक डॉ सतीश सिंह सिकरवार पिछले कुछ समय से लगातार केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की तारीफ करने और उन्हें सम्मान देने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं। कुछ समय पहले कांग्रेस विधायक डॉ सतीश सिंह सिकरवार ने ग्वालियर में आयोजित एक कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की भरे मंच से जमकर तारीफ की थी। ऐसा ही कुछ नजारा एक बार फिर से रविवार को दीनदयाल नगर में देखने को मिला।
दीनदयाल नगर में रविवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के लोकार्पण का कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इस कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया समेत मध्य प्रदेश सरकार की पूर्व मंत्री माया सिंह पहुंची थीं। यहां जब कांग्रेस विधायक डॉ सतीश सिंह सिकरवार मंच पर चढ रहे थे तो उन्होंने लपक कर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के पैर छू लिए। दो कदम आगे चलकर उन्होंने मंच पर मौजूद पूर्व मंत्री माया सिंह की भी चरण वंदना की।
इसके बाद उन्होंने मंच से दोनों नेताओं की जमकर तारीफ भी की। सिंधिया की तारीफ करते हुए कांग्रेस विधायक डॉ सतीश सिंह सिकरवार ने सिंधिया को महाराज और श्रीमंत संबोधित करते हुए कहा कि उनके आने से ग्वालियर की सड़कों के गड्ढे भर जाते हैं, शहर में सफाई हो जाती है और स्ट्रीट लाइट चालू हो जाती हैं। इसके साथ ही उन्होंने पूर्व मंत्री माया सिंह की तारीफ करते हुए कहा कि उनके प्रयास से ही अब दीनदयाल नगर के लोगों को इलाज के लिए जया आरोग्य अस्पताल या जिला अस्पताल में नहीं जाना पड़ेगा। उनके लिए अब यही अस्पताल खोल दिया गया है। पी