Home प्रदेश ग्वालियर कांग्रेस विधायक आए अलग अंदाज में नजर , हाथों में बल्ला आते...

कांग्रेस विधायक आए अलग अंदाज में नजर , हाथों में बल्ला आते ही लगाया छक्का..

file photo

ग्वालियर। शहर की  ग्वालियर  पूर्व विधानसभा से कांग्रेस के विधायक डॉ सतीश सिंह सिकरवार आज एक अलग ही अंदाज में नजर आए। कांग्रेस विधायक ने अपने हाथों में बल्ला उठाकर जमकर क्रिकेट का लुफ्त उठाया और खिलाड़ी की एक गेंद पर 1 छक्का भी जमाया। कांग्रेस विधायक का यह रूप एक क्रिकेट टूर्नामेंट लीग के दौरान नजर आया। जहा वे इस क्रिकेट टूर्नामेंट में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे थे|

दरअसल दाल बाजार की व्यापार समिति की ओर से स्वर्गीय श्री हरिशंकर गोयल की स्मृति में एक क्रिकेट प्रीमियर लीग 2021 एवं नव वर्ष मिलन समारोह का आयोजन किया गया था। जहा पर ग्वालियर पूर्व विधानसभा से कांग्रेस विधायक डॉ सतीश सिंह सिकरवार को मुख्य अतिथि के रूप में बुलाया गया था।

 

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे कांग्रेस विधायक ने पहले तो मैदान में पहुंचकर सिक्का उछाल का टॉस करवाया और फिर सभी खिलाड़ियों का परिचय लिया। फिर क्या था मैदान में खिलाड़ियों को देखकर  विधायक से रहा नहीं गया और उन्होंने  अपने हाथों में बल्ला थाम लिया और खिलाड़ियों की बॉल पर बैटिंग करने लगे इस दौरान उन्होंने एक शॉट में छक्का भी जमाया और बाद में उन्होंने बॉलिंग का भी लुफ्त उठाया। कांग्रेस विधायक के इस रूप को देखकर वहां मौजूद लोग काफी उत्साहित नजर आए। इस दौरान कांग्रेस विधायक ने सभी को इस तरह के कार्यक्रम के आयोजन करने पर शुभकामनाएं भी दी।

ये भी पढ़े : BJP की 20 साल की परंपरानिकाय चुनाव में टूटेगी, विधायकों को नहीं मिलेगा महापौर का टिकट



ये भी पढ़े : विधायकों से बोले वीडी शर्मा,”पार्टी के अंदर चाणक्य गिरी न दिखाएं ,बाहर दिखाएं चाणक्यगीरी



Daily Update के लिए अभी डाउनलोड करे : MP samachar का मोबाइल एप    

error: Content is protected !!
Exit mobile version