मध्य प्रदेश में उपचुनाव को लेकर कांग्रेस कमेटी के 15 सीटों पर घोषित उम्मीदवारों को लेकर हो रहे विरोध के बीच कांग्रेस पार्टी ने दूसरी सूची को लेकर मंथन तेज कर दिया है। पीसीसी चीफ कमलनाथ 19 सितंबर को ग्वालियर से दिल्ली जाएंगे। दिल्ली में कमलनाथ पार्टी नेताओं से मुलाकात कर दूसरी सूची को फाइनल करेंगे। कांग्रेस पार्टी 22 सितंबर तक अपनी दूसरी सूची जारी कर सकती है। वहीं, कांग्रेस पार्टी की पहली सूची के विरोध होने के बाद दूसरी सूची को लेकर दावेदारों की धड़कनें तेज हो गई हैं।
कांग्रेस पार्टी में उम्मीदवारों के नाम के ऐलान के बाद विरोध प्रदर्शन को लेकर सियासत भी गम हो उठी है। जिन सीटों पर उम्मीदवारों का विरोध हो रहा है, उनमें गोहद से मेवाराम जाटव का पार्टी नेता खुलकर विरोध कर रहे हैं। टिकट के दावेदार भिंड जिले के जिला पंचायत अध्यक्ष रामनारायण हिंडोलिया ने समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया है। वहीं, सांची सीट पर मदन लाल चौधरी को उम्मीदवार बनाए जाने पर भी विरोध हो रहा है। सांची सीट पर प्रभात चावला, डॉ. जगदीश सूर्यवंशी और हेमंत नरवरिया ने विरोध जताया है। ग्वालियर से सुनील शर्मा को उम्मीदवार बनाए जाने पर कांग्रेसी कार्यकर्ता नाराज हैं। डबरा से सुरेश राजे को उम्मीदवार बनाने पर सत्य प्रकाश परसेडिया ने मोर्चा खोल दिया है।