20.1 C
Bhopal
Tuesday, November 19, 2024

MP में आगामी चुनाव को लेकर कांग्रेस ने बैठक में की रणनीति तैयार

Must read

भोपाल :  मध्यप्रदेश (MP) में कांग्रेस (Congress) एक्शन में नजर आ रही है. उसने सरकार को घेरने की फुल तैयारी कर ली है. वो कोरोना पीड़ितों को मुआवजा दिलाने के लिए घर-घर जाएगी. कांग्रेस सड़क से लेकर सदन तक संघर्ष करेगी. आगामी चुनावों को देखते हुए संगठन को मजबूती बनाने के लिए प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में मीटिंग का दौर शुरू हो गया हैअखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव और प्रदेश सह प्रभारी सुधांशु त्रिपाठी और सीपी मित्तल ने भोपाल, शाजापुर, देवास और अन्य जिलों से आये कांग्रेस नेताओं से मुलाकात कर संगठनात्मक चर्चा की. बैठक में सज्जन सिंह वर्मा, एनपी प्रजापति जयवर्धन समेत कई बड़े नेता मौजूद थे

बैठक मे उपचुनाव के संबंध में भी चर्चा हुई. एमपी में एक लोकसभा और तीन विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव होना है. सभी पदाधिकारियों की जिम्मेदारी तय की जा रही है. जिन जिलों में निष्क्रिय पदाधिकारी हैं उन्हें पद से हटा दिया जाएगा. बैठक में जिला अध्यक्षों और पदाधिकारियों से भी की चर्चा की गई. आगामी नगरीय निकाय, पंचायत चुनाव और उपचुनाव के लिए रणनीति बनाई जा रही है

बैठक में कांग्रेस ने सरकार को घेरने की रणनीति भी तैयार की. इस रणनीति के तहत नेताओं ने बैठक में कहा कांग्रेस के सिपाहियों ने प्रदेश भर में इस बुरे दौर में लोगों को सहायता पहुंचाकर अपना धर्म निभाया है. किसी ने खून दिया तो किसी ने दवाई तो किसी ने राशन-पानी की व्यवस्था गरीब लोगों तक पहुंचाई. आज हमारा फर्ज है हमें कांग्रेस पार्टी के निष्ठावान ऐसे कोरोना योद्वाओं का सम्मान करना चाहिए. कोरोना से मृत व्यक्ति के परिजनों को सरकार से मुआवजा दिलाने के लिये उनकी मदद करना चाहिए, कांग्रेस घर-घर जायेगी और उन्हें मुआवजा दिलाने के लिए उनके आवेदन सरकार तक पहुंचाकर हर संभव मदद करेगी

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

error: Content is protected !!