30.3 C
Bhopal
Monday, October 28, 2024

खाद की समस्या को लेकर कांग्रेस प्रदर्शन, दी ये चेतावनी

Must read

सागर। रबी की फसल की बुआई का सीजन चल रहा है, लेकिन किसान खेती-किसानी का काम छोड़कर खाद के लिए भटक रहे हैं। पूरे जिले में डीएपी खाद की किल्लत किसानों के लिए परेशानी का कारण बनी हुई है। इसी मुद्दे को लेकर सागर जिले के बंडा में कांग्रेस ने पूर्व विधायक तरवर सिंह लोधी के नेतृत्व में प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा।

सागर जिले के अन्य किसानों की तरह बंडा विधानसभा के किसान भी डीएपी खाद न मिलने से परेशान हैं। इसी को लेकर बंडा में पूर्व विधायक तरवर सिंह लोधी के नेतृत्व में राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन नायब तहसीलदार को सौंपा गया।

इससे पहले मंडी परिसर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सभा का आयोजन किया। ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई कि वर्तमान में रबी फसलों की बुवाई का समय चल रहा है, जिसके लिए डीएपी खाद की आवश्यकता होती है, लेकिन किसानों को डीएपी खाद न तो सोसायटियों से मिल रहा है और न ही डबल लॉक के माध्यम से प्रदान किया जा रहा है। खाद कहीं उपलब्ध नहीं है। किसान मजबूरी में बिना खाद के फसलों की बुवाई कर रहे हैं, जिससे उत्पादन प्रभावित होगा। बाजार में नकली खाद दुगने दाम पर बेचा जा रहा है, जिसकी जांच कर शीघ्र कार्रवाई की जाए। साथ ही किसानों को पर्याप्त मात्रा में डीएपी खाद तुरंत उपलब्ध कराया जाए। अगर, समय पर खाद उपलब्ध नहीं हुआ तो सभी कांग्रेसजन किसानों के हित में आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

error: Content is protected !!