ग्वालियर। केंद्र सरकार और उसकी एजेंसी ईडी द्वारा जिस तरह से कांग्रेस अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गांधी और उनके पुत्र वरिष्ठ नेता राहुल गांधी की चरित्र हत्या करने में जुटी हुई है, उससे कांग्रेस आंदोलित है। कांग्रेस का कहना है कि यह प्रदर्शन देशभर में चल रहे हैं इनका स्वरूप भविष्य में और व्यापक होता जाएगा। कांग्रेस का आरोप है कि केंद्र सरकार एक वृद्ध महिला को सिर्फ परेशान करने की नियत से बार-बार पूछताछ के नाम पर प्रत्यर्पण निदेशालय यानी ईडी के दफ्तर बुला रही है। जबकि सोनिया गांधी कई बार ईडी के दफ्तर जा चुकी है और उसके अफसरों को सवालों के जवाब दे चुकी हैं।
लेकिन फिर भी बार-बार उन्हें हर दूसरे तीसरे दिन बुलाया जा रहा है। इसे लेकर ग्वालियर में गुरुवार को युवक कांग्रेस के नेताओं ने फूलबाग चौराहे से लेकर महारानी लक्ष्मी बाई की समाधि तक केंद्र सरकार और उसके एजेंसी ईडी की अर्थी निकाली और लक्ष्मी बाई की समाधि के सामने उसका अंतिम संस्कार किया।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आरोप है कि जब जब केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगते हैं तो वह दूसरे दलों के नेताओं को दबाने के लिए अपनी जांच एजेंसियों को आगे कर देती है। लेकिन अब देश की जनता समझ चुकी है और समय आने पर इसका माकूल जवाब देगी। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुर्दाबाद के नारे भी लगाए। वही उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी जिंदाबाद के नारे भी लगाए।