G-LDSFEPM48Y

CONGREES ने फोटो जारी कर “BJP” पर लगाया बड़ा आरोप , घर से संचालित करती थी सेक्स रैकेट

इंदौर । शहर के स्कीम नंबर 78 से पकड़ी गई ड्रग्स वाली आंटी से पुलिस द्वारा बनाई गई एसआईटी पूछताछ कर रही है । पूछताछ में महिला ने कई बातों को स्वीकार किया है। महिला ने एडमिट किया है कि उसके घर पर सेक्स रैकेट के लिए युवतियां लाई जाती थी, महिला ने ड्रग सप्लाई करने जैसी कई बातें स्वीकार की हैं। पुलिस ने अब तक इस मामले में 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इसमें एक युवक बड़वानी का रहने वाला है जो कि पहले अवैध हथियार सप्लाई करता था, लेकिन ज्यादा मुनाफे के लालच में वह डांस वाली आंटी से जुड़ा और फिर शहर में ड्र्ग्स सप्लाई करने लगा । 

 
 
पुलिस फिलहाल महिला द्वारा बताए गए ड्रग पेडलर के डिलीवरी वाले स्थानों पर निगाह जमाए हुए है। वहीं शहर के अन्य इलाकों में जहां अवैध रूप से ड्रग्स बेचा जा रहा है, उसके संपर्क सूत्रों को पुलिस तलाश रही है। वही महिला के द्वारा अब तक कहां-कहां ड्रग्स बेचा गया है, इस लिंक को खंगाला जा रहा है । शहर में जितने भी ड्रग स्मगलर सक्रिय हैं, उनको लेकर भी पुलिस ने पृथक से टीम बनाकर कार्रवाई शुरू कर दी है । इस मामले में आगे और भी बड़े खुलासे हो सकते हैं । 
 
 
वहीं ड्रग मामले में कांग्रेस ने भाजपा पर बड़ा आरोप लगाया है। कांग्रेस मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने कुछ फोटो जारी करते हुए कहा कि ड्रग रैकेट मामले में गिरफ्तार किए गए यश जैन का भाजपा नेताओं से संबंध है। सलूजा ने बताया कि यश ड्रग रैकेट चलाने वाली आंटी का बेटा है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!