الرئيسية एमपी समाचार सिंधिया के दौरे पर कांग्रेस ने बोला हल्ला, पोस्टर के जरिए जताया...

सिंधिया के दौरे पर कांग्रेस ने बोला हल्ला, पोस्टर के जरिए जताया विरोध

ग्वालियर। बीजेपी के राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के ग्वालियर दौरे से एक दिन पहले ही कांग्रेस हल्ला बोल की स्थिति में नजर आ रही है। कांग्रेस पार्टी ने आज सिंधिया के आने से 1 दिन पहले उनके महल जयविलास पैलेस पर पोस्टर लगा दिए है। पोस्टर पर लिखा है,कि “मध्यप्रदेश में कोरोना भागा जनसेवक रूपी कुंभकरण ज्योतिरादित्य सिंधिया नींद से जागा” सिंधिया के महल पर यह पोस्टर कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता सिद्धार्थ राजावत ने लगाए हैं।

साथ ही कांग्रेस नेता सिद्धार्थ राजावत ने फूलबाग चौराहे पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और पीएम नरेंद्र मोदी का पुतला भी जलाया है। बीजेपी के राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया आज भोपाल पहुंच चुके हैं।और कल ग्वालियर चंबल अंचल के दौरे पर रहेंगे। इससे पहले ही कांग्रेस हमलावर हो चुकी है। यही वजह है, कि कांग्रेस पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता सिद्धार्थ राजावत और उनके सहयोगी कांग्रेस नेता सिंधिया महल के गेट पर जाकर पोस्टर लगा दिए। जिसमें ज्योतिराज सिंधिया को कुंभकरण कहा गया है। पोस्टर लगाने के बाद कांग्रेस नेताओं ने पोस्टर लगाते समय जमकर बीजेपी और सिंधिया के खिलाफ नारेबाजी की।

 

error: Content is protected !!
Exit mobile version