ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर-चंबल संभाग में 2 दिन से लगातार बारिश का दौर जारी है। लेकिन इस दौरान ग्वालियर जिले में सियासत का पारा जमकर चढ़ा हुआ है। मंगलवार को प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर के गृह जिले ग्वालियर में कांग्रेस ने 30 बिजली घरों का प्रदर्शन किया है। यह प्रदर्शन कांग्रेस के नेता व कार्यकर्ताओं ने बारिश में बैठकर ऊर्जा मंत्री के खिलाफ किया है।
इसके साथ ही कांग्रेस विधायक डॉ. सतीश सिकरवार ने कहा कि कोरोना काल में जो बिजली के बिल आएं है, उसे माफ किया जाए। इसके साथ ही अघोषित बिजली कटौती को भी बंद की जाए। आपको बता दें कि ग्वालियर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर आज शहर के 30 बिजली घरों पर कांग्रेस के विधायक एवं पदाधिकारियों ने अपने समर्थकों के साथ मिलकर बिजली घरों पर प्रदर्शन किया है।