Friday, April 18, 2025

कांग्रेस ने कमलनाथ को बताया ‘अवश्‍यंभावी मुख्‍यमंत्री’, तो शिवराज ने कही ये बड़ी बात

भोपाल। प्रदेश के इसी साल होने जा रहे विधानसभा चुनाव से पूर्व सियासी हलचलें तेज हो गई हैं। कांग्रेस में कमल नाथ को भावी मुख्‍यमंत्री बताए जाने पर अंदरूनी गुटबाजी उभरने के बीच अब उन्‍हें अवश्‍यंभावी मुख्‍यमंत्री बताया जा रहा है। इस संदर्भ में कांग्रेस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट भी किया गया, जिसमें कहा गया कि ‘कमल नाथ जी मध्‍य प्रदेश के अवश्‍यंभावी मुख्‍यमंत्री हैं।’ इस पर अब मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने चुटकी ली है। गुरुवार सुबह उन्‍होंने मीडियाकर्मियों से चर्चा के दौरान इस पर प्रतिक्रिया व्‍यक्‍त करते हुए कहा कि ‘कोई कह रहा है ‘भावी’, कोई कह रहा है ‘अवश्‍यंभावी’… दिल बहलाने को गालिब यह ख्‍याल अच्‍छा है। लेकिन हकीकत यह है कि कांग्रेस का कोई धनी-धोरी प्रदेश क्‍या, देश में ही नहीं है। उन्‍हीं के नेता यह कह रहे हैं कि अभी मुख्यमंत्री का चेहरा तय नहीं है। जनता भी कह रही है कि कांग्रेस की सरकार नहीं आनी है।

 

 

वही इसी मौके पर शिवराज ने कमल नाथ से उनके 15 माह के मुख्‍यमंत्रित्‍व काल को लेकर एक नया सवाल भी पूछा। शिवराज ने कहा कि कमल नाथ जी ने सवा साल कमीशन की सरकार चलाई। उनकी सरकार झूठ की बुनियाद पर खड़ी थी, अब फिर आसमान के तारे तोड़कर लाने की बात कर रहे हैं। अपने वचन पत्र में उन्होंने कहा था कि किसानों को मिट्टी व बीज परीक्षण की निश्‍शुल्क सुविधा देंगे। सिंचाई साधनों की अनुदान राशि बढ़ाई जाएगी। इसे क्यों पूरा नहीं किया?’

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!