भोपाल। नवंबर में होने वाले मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के कांग्रेस कार्ययोजना बनाकर प्रचार अभियान चलाएगी। इसी सिलसिले में अखिल भारतीय कांग्रेस के प्रचार प्रभारी पवन खेड़ा और प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने मंगलवार को भोपाल आए और प्रदेश कांग्रेस के नेताओं के साथ पार्टी कार्यालय में बैठक की।
बैठक के बाद प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में आयोजित पत्रकारवार्ता में पवन खेड़ा और सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि हम मुद्दों के आधार पर चुनाव में जाएंगे। महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, अनुसूचित जाति-जनजाति वर्ग पर हो रहे अत्याचार, महिलाओं की स्थिति, कानून व्यवस्था जैसे विषयों पर भाजपा सरकार जवाब चाहेंगे। पार्टी जो भी विषय उठाएगी, वह जनता की आवाज होंगे। हमने कर्नाटक चुनाव मुद्दों के आधार पर लड़ा और जनता ने उन पर विश्वास किया। जो वादे हमने किए थे, उन पर कैबिनेट की पहली बैठक में निर्णय लिए गए। मध्य प्रदेश में भी किसानों की कर्ज माफी, महिलाओं को प्रतिमाह डेढ़ हजार रुपये, 500 रुपये में रसोई गैस सिलेंडर, कर्मचारियों की पुरानी पेंशन को बहाल करना, 100 यूनिट बिजली माफ और 200 यूनिट हाफ करने का वचन दिया है, जिसको लेकर कांग्रेस वचनबद्ध है।