الرئيسية प्रदेश इंदौर कांग्रेस पत्थरबाजों की फौज इकट्ठा कराएगी, कांग्रेस और नेशनल कांफ्रेंस के गठबंधन...

कांग्रेस पत्थरबाजों की फौज इकट्ठा कराएगी, कांग्रेस और नेशनल कांफ्रेंस के गठबंधन पर बोले मोहन

इंदौर: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव रविवार को इंदौर पहुंचे, जहां उन्होंने श्रीकृष्ण जन्मोत्सव व्याख्यान माला सहित विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। इस मौके पर उन्होंने कांग्रेस पर कड़ा प्रहार किया और कांग्रेस तथा फारूक अब्दुल्ला की नेशनल कांफ्रेंस के बीच गठबंधन पर गंभीर सवाल उठाए।

डॉ. यादव ने कहा कि कांग्रेस ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए नेशनल कांफ्रेंस से गठबंधन किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि फारूक अब्दुल्ला, जो नेशनल कांफ्रेंस के नेता हैं, हमेशा जम्मू-कश्मीर के मुद्दों पर पाकिस्तान से बातचीत की पैरवी करते रहे हैं। ऐसे में कांग्रेस का इस पार्टी से गठबंधन करना यह संकेत देता है कि वह जम्मू-कश्मीर में फिर से पत्थरबाजों की फौज खड़ी करना चाहती है।

इंदौर में आयोजित ‘हर बालक कृष्ण-हर मां यशोदा’ महोत्सव में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने नन्हे कान्हाओं के बीच भाग लिया।

मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पर पंजाब में आतंकवाद को बढ़ावा देने का आरोप भी लगाया। उन्होंने कहा कि पंजाब में आतंकवाद के प्रसार में कांग्रेस का हाथ रहा है, चाहे वह जानबूझकर हो या अनजाने में। इसके अलावा, उन्होंने तमिलनाडु में लिट्टे (LTTE) से संबंधित घटनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि कांग्रेस ने पहले और बाद में किसका समर्थन किया, यह जनता को याद रखना चाहिए।

डॉ. यादव ने यह भी कहा कि भाजपा कार्यकर्ता आधारित पार्टी है, जबकि कांग्रेस में कार्यकर्ताओं का कोई सम्मान नहीं है। उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि यह पार्टी गुटों में बंटी हुई है और परिवारवाद व भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने वाली बनकर रह गई है। उन्होंने यह भी कहा कि संविधान की मूल प्रति में धर्मनिरपेक्षता का उल्लेख नहीं था, लेकिन कांग्रेस ने वोट बैंक की राजनीति के लिए इसे जोड़ा।

error: Content is protected !!
Exit mobile version