भोपाल। मध्य प्रदेश में आदिवासी स्वाभिमान यात्रा निकालने के बाद अब कांग्रेस अनुसूचित जाति बहुल क्षेत्रों में भी यात्रा निकालेगी। इसके लिए प्रदेश कांग्रेस ने पार्टी के अनुसूचित जाति विभाग को तैयारी करने के लिए कहा है।13 अगस्त को सागर में पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के प्रस्तावित कार्यक्रम के बाद यात्रा प्रारंभ होगी। इसमें अनुसूचित जाति वर्ग के व्यक्तियों पर उत्पीड़न, बेरोजगारी और महंगाई प्रमुख मुद्दे रहेंगे।
प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष जेपी धनोपिया का कहना है कि प्रदेश में अनुसूचित जाति-जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के उत्पीड़न की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। आदिवासी कांग्रेस और पिछड़ा वर्ग विभाग भाजपा सरकार की कथनी और करनी का अंतर आमजन को बताने के लिए यात्राएं निकाली जा रही हैं। अब अनुसूचित जाति बहुल क्षेत्रों में भी संपर्क कार्यक्रम चलाया जाएगा। यात्रा के माध्यम से पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता आमजन को बताएंगे कि कैसे उनके नाम पर सियासत की जा रही है। रोजगार देने के लिए स्वरोजगार दिलाने के दावे किए जा रहे हैं पर वास्तविकता यह है कि इसका लाभ केवल भाजपा कार्यकर्ता को ही मिल रहा है।
शिवपुरी की घटना हो या फिर अन्य जिलों के मामले, अनुसूचित जाति वर्ग की महिलाएं उत्पीड़न की शिकार हैं। कहीं कोई सुनवाई भी नहीं हो रही है। महंगाई से आमजन परेशान हैं। बिजली बिल भी हजारों रुपये के आ रहे हैं। जबकि, सस्ती बिजली देने का दावा किया जा रहा है।
इन सभी बातों को आमजन के बीच रखा जाएगा। साथ ही यह भी बताया जाएगा कि कांग्रेस की सरकार बनने पर सौ यूनिट बिजली निश्शुल्क और दो सौ यूनिट आधी दर पर दी जाएगी। पांच सौ रुपये में रसोई गैस सिलेंडर देने के साथ नारी सम्मान योजना में डेढ़ हजार रुपये प्रतिमाह, पुरानी पेंशन की बहाली और किसानों का दो लाख रुपये तक ऋण माफ किया जाएगा।
मध्य प्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग के अध्यक्ष केके मिश्रा का कहना है कि अनुसूूचित जाति-जनजाति या अन्य पिछड़ा वर्ग के साथ प्रदेश में जो भेदभाव हो रहा है, उसे कार्यकर्ता जन-जन तक पहुंचा रहे हैं। अब अनुसूचित जाति बहुल क्षेत्र में यात्रा भी निकाली जाएगी।