इंदौर। मध्यप्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव जीतने के लिए कांग्रेस ने कमर कस ली है। कांग्रेस बूथ स्तर चुनाव जीत का मंत्र देने और कार्यकर्ताओं में जोश भरने के लिए आज पंडित दीनदयालजी उपाध्याय की पुण्यतिथि पर कार्यकर्ता सम्मेलन करेगी।
निकाय चुनाव तैयारियों को लेकर आज अहम सम्मेलन होगा। कार्यकर्ताओं के सम्मेलन में पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा मौजूद रहेंगे। इंदौर चुनाव प्रभारी विजयलक्ष्मी साधौ भी शामिल होंगी।
बता दें कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने जिला कांग्रेस कमेटियों को बूथ कमेटियां बनाने के निर्देश दिए हैं। 12 से 17 बूथ मिलकर एक मंडलम बनेगा। प्रदेश कांग्रेस ने बूथ कमेटियों में शामिल किए जाने वाले कार्यकर्ताओं की लिस्ट भी मांगी है।
Recent Comments