Friday, April 18, 2025

कांग्रेसियों ने पूर्व प्रधानमंत्री को पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि, विधायक ने मरीजों की सेवा में दो एंबुलेंस की समर्पित

ग्वालियर। भारत रत्न से सम्मानित, पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री राजीव गांधी जी की आज 29 वीं पुण्यतिथि है। इस अवसर पर शहर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई थी। जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर रखी गई इस श्रद्धांजलि सभा में कांग्रेसियों ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया इस दौरान विधायक डॉ. सतीश सिंह सिकरवार ने अपनी विधायक निधि दो एंबुलेंस मरीजों की सेवा के लिए समर्पित की।

देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न राजीव गांधी को आज उनकी पुण्यतिथि पर पूरा देश याद कर रहा है। इसी क्रम में ग्वालियर के जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर भी पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी को याद किया गया। इस दौरान ग्वालियर पूर्व विधानसभा के कांग्रेस विधायक डॉ सतीश सिंह सिकरवार ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की प्रतिमा को नमन किया और उन्हें फूल माला पहनाकर उनके चरणों में पुष्प अर्पित किए।

इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्षा सोनिया गांधी के निर्देश पर अपनी विधायक निधि से दो एंबुलेंस अंचल के सबसे बड़े जयारोग्य अस्पताल एवं जिला अस्पताल मुरार को प्रदान की है। ताकि कोरोना मरीजों को लाने ले जाने में सहूलियत हो और आम आदमी को इसका लाभ मिल सके। आज ही के दिन तमिलनाडु के श्रीपेरंबदूर में 21 मई, 1991 की रात एक आत्मघाती बम धमाके में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या कर दी गई थी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!