الرئيسية एमपी समाचार PM नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर कांग्रेस का हल्लाबोल प्रदर्शन, बेरोजगारी दिवस...

PM नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर कांग्रेस का हल्लाबोल प्रदर्शन, बेरोजगारी दिवस के रूप में मनाया

भोपाल। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्‍मदिन है। कांग्रेस की युवा इसे प्रदेश भर में बेरोजगारी दिवस के रूप में मना रही है। तमाम जिला-कस्‍बों में युवा कांग्रेस कार्यकर्ता प्रदर्शन करते हुए पकोड़े तल रहे हैं, चाय बना रहे हैं और बूट पॉलिश करते हुए विरोध जता रहे हैं। राजधानी भोपाल में शिवाजी नगर लिंक रोड-1 पर स्‍थित प्रदेश कांग्रेस कार्यालय के बाहर कार्यकर्ताओं ने प्रॉपर्टी मेला, चाय की दुकान और बूट पॉलिश की दुकान लगाई और विरोध जताया। इस मौके पर पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की नीतियां नौजवान विरोधी हैं।

सत्ता में आने से पहले प्रधानमंत्री ने वादा किया था। कि दो करोड़ युवाओं को प्रतिवर्ष रोजगार उपलब्ध कराएंगे लेकिन बेरोजगारी दर चरम पर है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कहते हैं कि एक रोजगार उपलब्ध कराएंगे लेकिन नौजवान परेशान है। किसी को भी रोजगार नहीं मिल रहा है। पढ़े-लिखे युवा बेकार घूम रहे हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version