धर्मेंद्र शर्मा, ग्वालियर। ग्वालियर पूर्व विधानसभा से कांग्रेस विधायक डॉ. सतीश सिंह सिकरवार ने लगातार बढ़ रही महंगाई, पानी की किल्लत, घरों में आ रहा गंदा पानी, मानसून के सीजन में सीवर नालों की सफाई, जगह-जगह टूटी पड़ी सड़कों, बढे हुए बिजली बिलों एवं खाद्यान्न पर्ची में घोटाले जैसे मुद्दों को लेकर आज विधानसभा के सभी 19 वार्डों में प्रमुख चौराहों पर धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया है। इसी के तहत कटोरा ताल चौराहे पर विधायक डॉ. सतीश सिंह सिकरवार अपने समर्थकों के साथ धरने पर बैठे थे। इस दौरान उन्होंने प्रदेश सरकार और निगम के अधिकारियों को चेतावनी दी है कि अगर जल्द लोगों की समस्याओं का निराकरण नही हुआ, तो वह अपने क्षेत्र की जनता के साथ मिलकर मंत्रियों और अधिकारियों की नींद हराम आंदोलन चलाएंगे और समस्या का निराकरण होने तक उन्हें चैन से नहीं बैठने देंगे।
दरअसल शुक्रवार सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक 2 घंटे चले इस धरना प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस विधायक ने कहा कि शहर में शासन-प्रशासन की ओर से करोड़ों रुपए खर्च कर पेयजल योजना का दावा किया जा रहा है, लेकिन धरातल पर लोगों के घरों तक साफ पानी नहीं पहुंच रहा है। इस भीषण गर्मी में तिघरा जलाशय लगभग सूखने की कगार पर है। ऐसे में शहर की जनता को पानी देने के लिए शासन-प्रशासन के पास कोई ठोस प्लान नहीं है। कोरोना काल में लोगों के काम धंधे ठप्प हो गए हैं, लेकिन पेट्रोल-डीजल, गैस बढे हुए बिजली के बिलों से आम जनता त्रस्त है और सरकार के प्रभारी मंत्री सिर्फ पार्टी के नेताओं से मिलकर चले जाते हैं। उन्हें जनता के मुद्दों से कोई सरोकार नहीं है, ऐसे में अब कांग्रेस विधायक डॉ. सतीश सिंह सिकरवार अपने क्षेत्र की जनता के साथ मिलकर अधिकारी और मंत्रियों की नींद हराम करने आंदोलन चलाएंगे। ताकि क्षेत्र की जनता कि समस्या का निराकरण हो सके।