BSF अकादमी में घोड़े का पैर लगने से आरक्षक की मौत

ग्वालियर। ग्वालियर जिले के डबरा अनुभाग में सीमा सुरक्षा बल अकादमी टेकनपुर में एक जवान की मौत हो गई। जवान प्रैक्टिस कर रहा था, तभी उसे घोड़े के पैर से चोट लग गई। जवान को आननफानन में अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

 

सीमा सुरक्षा बल अकादमी टेकनपुर में 14 नवंबर से 26 नवंबर तक 41वीं अखिल भारतीय पुलिस घुड़सवारी चैंपियनशिप और माउंटेन पुलिस ड्यूटी मीट का आयोजन होना है। इसके चलते रविवार को देर शाम टेंट पेंगीग गेम की प्रैक्टिस चल रही थी। इसी दौरान आरक्षक जीडी थोराट सुधीर पंधारी नाथ पुत्र थोराट पधानी मारुत निवासी ग्राम चंदौली बीके थाना मंचार जिला पुणे महाराष्ट्र घोड़े के सामने आ गया। घोड़े का पैर उसके सिर में जा लगा। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। आरक्षक को आननफानन में अकादमी के अस्पताल में ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

 

बता दें जिस जगह घटना हुई, उसके कारण तीन थानों की पुलिस सीमा विवाद में उलझ गई। जिसमें पिछोर, बिलौआ और डबरा थाने की पुलिस यह तय नहीं कर पा रही थी कि किस थाना क्षेत्र में यह घटना घटित हुई है। सीमा विवाद के चलते शव का पीएम कराने में भी काफी देरी हुई। फिलहाल पुलिस अधीक्षक ग्वालियर ने टेकनपुर चौकी प्रभारी देवेंद्र लोधी को शव का पीएम कराने की जिम्मेदारी देकर भेज दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

 

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!