मुरैना। मुरैना में एक कॉन्स्टेबल को अगवा कर बदमाशों ने मारपीट कर दी। बदमाश एक मोमोज बेचने वाले की पिटाई कर रहे थे। कॉन्स्टेबल ने टोका तो आरोपी उसे स्कॉर्पियो में डालकर ले गए। कॉन्स्टेबल जैसे-तैसे उन लोगों से बचकर भागा। घटना बुधवार शाम 7 बजे की है। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। कॉन्स्टेबल रामकुमार सिकरवार सिविल लाइन थाने में पदस्थ हैं। वह समन की तामील कराकर वापस लौट रहे थे। सिविल ड्रेस में थे। रामकुमार घर लौटते समय रास्ते में न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के बिस्मिल चौराहे पर ठेले पर मोमोज खाने लगे।
इसी समय स्कॉर्पियो कार (MP07-CE 1068) से कुछ लोग आए और ठेले वाले को बुलाने लगे। दुकानदार को आने में देर हो गई, तो उन्होंने उसे पीटना शुरू कर दिया। इस पर वहां मौजूद कॉन्स्टेबल ने आरोपियों को मारपीट करने से रोका। आरोपियों ने कहा- तुम बीच में मत पड़ो। रामकुमार ने बताया कि वह पुलिस में है। जब कॉन्स्टेबल रामकुमार सिकरवार ने उन बदमाशों को अपना परिचय कराया, तो वे भड़क गए। उनके साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने लगे। उन्होंने कॉन्स्टेबल को स्कॉर्पियो में जबरन डाल लिया और उसे पीटते हुए वहां से सुनसान जगह पर ले गए। मारपीट के दौरान उसके कपड़े तक फाड़ दिए।
कॉन्स्टेबल ने सिविल लाइन थाना पुलिस को बताया कि आरोपी कल्ला और रवि किरार ने गालों पर चाटें मारे। मोनू किरार ने मोबाइल छीन लिया। शिशुपाल किरार ने कार के बीच पटक लिया और उनके ऊपर बैठ गया। सचिन और निखिल किरार खनेता नहर के किनारे मिले। उन्होंने भी मेरे साथ मारपीट की। वे उनको खनेता गांव से आगे एक सुनसान जगह पर ले गए थे। वहां उनको पटककर मारा। कॉन्स्टेबल उन्हें चकमा देकर किसी तरह भागे।