ग्वालियर से भिंड जा रही बस में कंटेनर ने मारी टक्कर,एक माैत,कई घायल

ग्वालियर। ग्वालियर से भिंड जा रही बस नेशनल हाइवे 719 पर बूटी गुईया और गिल ढाबा के पास हादसे का शिकार हाे गई। बस में तेज रफ्तार कंटेनर ने टक्कर मार दी। इस हादसे में कंटेनर के चालक की माैके पर ही माैत हाे गई है जबकि कंडक्टर घायल है। इसके अलावा बस में सवार आधा दर्जन लाेगाें काे भी चाेटें आई हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस माैके पर पहुंच गई है और कंटेनर में फंसे ड्राइवर के शव काे निकालने का प्रयास किया जा रहा है।

 

 

सुबह काेहरा ज्यादा था इसलिए बस का चालक वाहन काे काफी संभालकर चला रहा था। बस जब नेशनल हाइवे 719 पर बूटी गुईया और गिल ढाबा के बीच थी कि तभी तेज रफ्तार कंटेनर क्रमांक एमएच 20 डीइ 6568 का चालक वाहन का संतुलन खाे बैठा और कंटेनर सीधे बस से टकरा गया। इस हादसे में कंटेनर के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए। घटना में कंटेनर चालक की माैके पर ही माैत हाे गई जबकि कंडक्टर काे भी चाेट आई है। खबर मिलते ही पुलिस भी माैके पर पहुंच गई। ड्राइवर का शव स्टेयरिंग एवं सीट के बीच में बुरी तरह से फंस गया है जिसे निकालने के प्रयास किए जा रहे हैं।

 

 

सुबह के समय ठंड अधिक हाेने के कारण बस में सवार अधिकांश यात्री कंबल और शाल में लिपटे हुए बैठे थे। टक्कर इतनी जाेरदार थी कि कई यात्री सीट से नीचे गिर गए। हादसे के बाद बस में काेहराम मच गया। लाेग अपने साथ बैठे परिजनाें के बारे में जानना चाहते थे कि वह सकुशल ताे हैं। इस हादसे में बस में सवार करीब आधा दर्जन लाेगाें काे चाेट आई है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!