शिवपुरी। शहर के मुख्य चौराहे पर मजदूर पर पेट्रोल छिड़क आग लगाकर मार डालने की कोशिश की गई। घायल मजदूर को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। इंद्रा कालोनी के रहने वाले मजदूर देवेंद्र विश्वकर्मा ने बताया कि उसका विवाद मजदूरों का ठेका लेने वाले ठेकेदार सरवन पाल से उसका किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था। तीन दिन पहले ही उसका सरवन के साथ झगड़ा हुआ था। जिसके बाद सरवन पाल ने कुछ साथियों के साथ मिलकर उसके साथ मारपीट कर दी थी। अगले दिन सरवन पाल उंसे माधव चौक मिला और फिर झगड़ा करने लगा। जिसके बाद सरवन पाल ने उस पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी और मौके से फरार हो गया।
जिस जगह यह घटना घटित हुई वह शिवपुरी शहर के सबसे व्यस्ततम माधव चौराहा है। घटना स्थल के ठीक सामने डबल स्टोरी सहायता केंद्र है इसके साथ ही यातायात पुलिस की भी तैनाती रहती है चोराहे के चारों ओर पुलिस प्रशासन की तीसरी आंख (सीसीटीवी) से नजर रखी जाती है।
इसके बावजूद पेट्रोल डालकर जलाने की कोशिश की घटना किसी भी सीसीटीवी कैमरे में कैद नहीं हो सकी है। जबकि घायल देवेंद्र का कहना है कि सरवन ने उससे बीस रुपए का पेट्रोल मंगवाया और उसी पर डाल कर आग लगा दी। सिटी कोतवाली थाना प्रभारी सुनील खेमरिया का कहना है कि पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।