Saturday, April 19, 2025

अब कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा में लगे विवादित पोस्टर

छिंदवाड़ा। मध्यप्रदेश के भोपाल और रीवा के बाद अब छिंदवाड़ा में भी पूर्व सीएम कमलनाथ के विवादित पोस्टर लगाए गए हैं। विवादित पोस्टर सामने आने के बाद तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। दरअसल, कमलनाथ की फोटो वाले इन पोस्टरों में ‘वांटेड करप्शन नाथ, स्कैम से बचने के लिए स्कैन करें’ जैसे शब्द लिखे हैं।

 

शनिवार सुबह से ही छिंदवाड़ा शहर में इन विवादित पोस्टर की चर्चा है। हालांकि अभी तक पोस्टर को लेकर किसी भी तरह की कोई बयानबाजी सामने नहीं आई है। लेकिन इतना जरूर है कि इन पोस्टर के लगने के बाद एक बार फिर से छिंदवाड़ा की सियासत गरमा जाएगी।

 

छिंदवाड़ा में कमलनाथ से जुड़े विवादित पोस्टर नगर निगम कार्यालय के आसपास के कुछ क्षेत्रों में मानसरोवर कंपलेक्स, वीआईपी रोड और ओवर ब्रिज के नीचे लगाए गए हैं। यह पोस्टर आखिर किसने लगाए हैं, यह तो जांच का विषय है। लेकिन कुछ लोग पोस्टर के क्यूआर कोड स्कैन करते भी नजर आ रहे हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!