الرئيسية एमपी समाचार स्मैक और वाइटनर का नशा करने वालों के बीच विवाद : नशेड़ीयो...

स्मैक और वाइटनर का नशा करने वालों के बीच विवाद : नशेड़ीयो ने एक दूसरे पर चाकू कटर से किया हमला

ग्वालियर। नशे को लेकर आए दिन झगड़े विवाद ,हत्या और अपराध से जुड़ी तस्वीरें सामने आती रहती हैं। ऐसा ही एक मामला पड़ाव थाना क्षेत्र के ओवर ब्रिज से सामने आया है। जहां स्मैक और व्हाइटनर का नशा करने वाले लोगों के बीच आपस में विवाद इस कदर हुआ, कि एक दूसरे की जान लेने पर उतारू हो गए। यह सारा विवाद नशे की डोज को लेकर हुआ। जो देखते ही देखते बढ़ता चला गया। चुकी झगड़ा बीच सड़क पर हो रहा था। तो बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ भी इकठ्ठा हो गई। पहले तो लोग समझ नहीं पाए, लेकिन जब उनकी बॉडी लैंग्वेज और हरकतों को देखा तो मांजरा समझ में आ गया। नशेड़ी युवकों के साथ एक महिला भी मौजूद थी।

gwalior news of addiction

नशेड़ियों ने एक दूसरे पर चाकू और कटर से हमला किया,सड़क पर घसीटा, जिसके चलते 2 लोग गंभीर घायल होकर बेहोश हो गए। तमाशबीन भीड़ पहले तो काफी देर तक यह खून खराबा देखती रही लेकिन कुछ देर बाद इस मामले की सूचना जैसे ही पुलिस को मिली तो वह मौके पर पहुंचे और नशेड़ीयो को काबू में लिया। तो वही घायल युवकों को ट्रामा सेंटर भिजवाया।

error: Content is protected !!
Exit mobile version