टीआई ने राहुल गांधी का ‘जाति-जाति’ बोलते हुए मीम शेयर किया, डांस भी करते दिखे राहुल

बैतूल: बैतूल जिले के आमला में तैनात थाना प्रभारी (टीआई) सत्य प्रकाश सक्सेना द्वारा लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी का एक मीम सोशल मीडिया पर शेयर करने से विवाद खड़ा हो गया है। इस घटना के बाद स्थानीय कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने टीआई के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है और उनके सस्पेंशन की मांग की है। विवादित पोस्ट के 48 घंटे बाद टीआई सक्सेना ने माफी मांगते हुए कहा कि यह गलती से शेयर हो गया था, लेकिन कांग्रेस कार्यकर्ता इस मामले में सख्त कार्रवाई की मांग पर अड़े हुए हैं।

मामला कैसे शुरू हुआ?

29 सितंबर 2024 की रात टीआई सक्सेना ने अपने फेसबुक अकाउंट से 43 सेकेंड का एक मीम वीडियो शेयर किया, जिसमें राहुल गांधी डांस करते हुए दिख रहे थे। वीडियो एआई जनरेटेड प्रतीत हो रहा था और उसमें “जाति” शब्द का बार-बार जिक्र था। चूंकि राहुल गांधी लगातार जातीय जनगणना की मांग उठा रहे हैं, कांग्रेसियों को यह वीडियो अपमानजनक लगा। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इस पोस्ट को गंभीरता से लिया और इसे तुरंत अपने मोबाइल पर सेव कर लिया।

कांग्रेसियों का विरोध और प्रदर्शन

इस पोस्ट के सामने आने के बाद स्थानीय कांग्रेसियों ने 2 अक्टूबर को एसपी कार्यालय पहुंचकर टीआई सक्सेना के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। एसपी की गैरमौजूदगी में एएसपी कमला जोशी को ज्ञापन सौंपते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने टीआई को सस्पेंड करने की मांग की। उनका आरोप था कि टीआई सक्सेना कांग्रेस कार्यकर्ताओं को धमकी भरे फोन कॉल कर रहे हैं और मामले को दबाने की कोशिश कर रहे हैं। प्रदेश प्रतिनिधि मनोज मालवे ने चेतावनी दी कि अगर टीआई को सस्पेंड नहीं किया गया, तो वे आमला शहर बंद कराएंगे और एसपी कार्यालय का घेराव भी करेंगे।

टीआई सक्सेना ने मांगी माफी

विवाद बढ़ने के बाद टीआई सत्य प्रकाश सक्सेना ने 48 घंटे बाद पोस्ट को हटाते हुए माफी मांगी। उन्होंने लिखा, “राहुल गांधी जी से संबंधित एक वीडियो मेरे मोबाइल से गलती से शेयर हो गया। जैसे ही जानकारी हुई, मैंने उसे हटा दिया। मेरे हृदय में उनके प्रति असम्मान जैसी भावना नहीं है। जिनकी भावनाएं आहत हुईं, उनसे अनुरोध है कि मेरी भूल को क्षमा करें।”

कांग्रेस की मांग: सस्पेंशन

हालांकि, कांग्रेस कार्यकर्ता टीआई की माफी से संतुष्ट नहीं हैं। जिला कांग्रेस अध्यक्ष हेमंत वागद्रे ने कहा कि टीआई का यह आचरण एक सरकारी कर्मचारी के लिए अक्षम्य है। उन्होंने आरोप लगाया कि टीआई की पोस्ट 48 घंटे तक सोशल मीडिया पर शो होती रही, जिसके बाद उसे हटाया गया। वागद्रे ने इसे राहुल गांधी का अपमान बताते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की है।

एएसपी कमला जोशी ने बताया कि इस मामले में कांग्रेस की शिकायत पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा, “आमला थाना प्रभारी के फेसबुक अकाउंट से आपत्तिजनक पोस्ट का मामला संज्ञान में आया है। इस पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।”

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!