भोपाल।मध्य प्रदेश में कोरोना के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। प्रदेश में 24 घंटे में 17 पॉजिटिव मिले हैं। इससे पहले 28 अक्टूबर को 19 संक्रमित मिले थे। शनिवार को सबसे ज्यादा इंदौर में 6, भोपाल में 5 पॉजिटिव मिले है। वहीं, दमोह में 4 और शहडोल में 2 मामले सामने आए है। दमोह में लगातार कोरोना पाॅजिटिव सामने आ रहे है। प्रदेश में अभी 85 एक्टिव केस है।
दमोह में 4 मजदूर की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इससे पहले शुक्रवार को 3 मजदूर की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। यह सभी मजदूर पश्चिम बंगाल से आए हैं। स्वास्थ्य विभाग ने संक्रमितों को अस्पताल में भर्ती करा दिया है। वहीं, ओएनजीसी कैंप में रह रहे 150 से ज्यादा मजदूरों के सैंपल लेकर जांच कराई जा रही है।
प्रदेश में पिछले 8 दिन में 11 जिलों में 71 कोरोना पॉजिटिव मिले। इनमें सबसे ज्यादा भोपाल में 25, इंदौर में 20, जबलपुर और दमोह में 7-7, राजगढ़ और रायसेन में 3-3, शहडोल में 2 और बड़वानी, श्योपुर, होशंगाबाद व ग्वालियर में 1-1 पॉजिटिव मिला है। 19 नवंबर को भोपाल में 1 मौत रिपोर्ट हुई है। इससे पहले, 15 नवंबर को इंदौर में एक व्यक्ति की मौत कोरोना से हुई थी।