भोपाल। मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 20 कोरोना पॉजिटिव मामले मिले हैं। मंगलवार को सबसे ज्यादा भोपाल में 11, इंदौर में 8 और धार में 1 संक्रमित मिले हैं। इंदौर में 2 दिन में 2 बच्चे भी संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा, विदिशा के एक कोरोना पीड़ित मरीज की मौत भी रिपोर्ट हुई है। इससे एक दिन पहले प्रदेश में 27 केस आए थे। वहीं, इंदौर में कोरोना मरीजों की जीनोम सीक्वेंसिंग में AY-4 वैरिंएट मिलने से चिंता बढ़ा दी है। विशेषज्ञों ने इस वैरिएंट को डेल्टा से संक्रामक बताया है। उन्होंने सावधानी बरतने की सलाह दी है।
मंगलवार को इंदौर में 8 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसमें एक 2 साल का बच्चा और दो संक्रमित भोपाल और जयपुर के रहने वाले है। इससे एक दिन पहले भी इंदौर में एक बच्चा पॉजिटिव मिला था। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार इंदौर में 8 नए केस में 2 साल के बच्चे को छोड़कर बाकी 7 सभी लोगों को वैक्सीन के दोनों डोज लग चुके हैं।
बात दे प्रदेश में पिछले 8 दिन 104 नए पॉजिटिव मिले हैं। इसमें सबसे ज्यादा भोपाल में 36, इंदौर में 28, धार में 14, नरसिंहपुर में 7, होशंगाबाद में 6, सागर में 5, जबलपुर और छिंदवाड़ा में 2-2 संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा सिंगरौली, नीमच, रतलाम, राजगढ़ में 1-1 मामले आए हैं।ICMR ने पिछले महीने मध्यप्रदेश समेत 9 राज्यों में त्यौहार के सीजन शुरू होने पर कोरोना संक्रमण को लेकर अलर्ट किया था। इसमें आने वाले दो महीने सावधानी बरतने की सलाह दी थी।