31.1 C
Bhopal
Friday, September 20, 2024

MP में तेजी से बढ़ रहे कोरोना और इनफ्लुएंजा के केस

Must read

भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना और इनफ्लुएंजा के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है। मौसम परिवर्तन के दौरान इसका असर उज्जैन में भी देखने को मिल रहा है, जहां पर अब प्रतिदिन होने वाली कोरोना की सैंपलिंग में लगातार बढ़ोतरी होती जा रही है। जिसके लिए अब हमें डरने नहीं बल्कि सतर्क होने की आवश्यकता है।

 

 

जानकारी के मुताबिक, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर संजय शर्मा के द्वारा प्रतिदिन जारी किए जा रहे कोरोना हेल्थ बुलेटिन पर ध्यान दिया जाए तो पता चलेगा कि लगातार सैम्पलिंग के आंकड़े बढ़ते जा रहे हैं। 20 मार्च 2023 को उज्जैन जिले में तीन सैंपल लिए गए थे, जिसकी संख्या 22 मार्च 2023 को 15 सैंपल तक पहुंच गई है। जिला चिकित्सालय के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ एचपी सोनानिया ने बताया कि अभी हमें कोरोना इनफ्लूएनजा से डरने और घबराने की कोई जरूरत नहीं है, लेकिन सतर्कता बरतना आवश्यक है। कोरोना सैंपलिंग के बढ़ते आंकड़े भी इसी ओर इशारा करते हैं। उन्होंने बताया कि इनफ्लुएंजा कोरोना का ही एक नया स्वरूप है, जिससे वर्तमान समय में बचकर रहना अति आवश्यक है। आपने कहा कि वरिष्ठ नागरिक एवं गंभीर बीमारियों से पीड़ित भीड़भाड़ के क्षेत्रों में जाने से बचें और मास्क का उपयोग करें।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

error: Content is protected !!