ग्वालियर में संक्रमितों का सबसे बड़ा आंकड़ा शुक्रवार को सामने आया है। 4142 लोगों की जांच में 985 लोग संक्रमित पाए गए हैं। 44 बाहरी संक्रमितों को जोड़कर यह यह आंकड़ा एक हजार के पार पहुंच गया है। 1029 मरीजों के मुकाबले 385 लोगों ने काेराेना काे हराया है। संक्रमितों में सिंधिया स्कूल के 8 , बीएसएफ के 18 जवान भी शामिल हैं।
शनिवार को कोरोना संक्रमण की दर 24.9 फीसद रही। महामारी में जाने गंवाने वालों का आंकड़ा एक बार फिर तेजी से बढ़ा है। शुक्रवार को अलग-अलग अस्पतालों में कुल 10 लोगों की मौत हुई। जिसमें ग्वालियर के छह और अन्य शहरों के 4 लोग शामिल हैं।
शुक्रवार को 10 लोगों की मौत हो गई। सुपर स्पेशियलिटी में इलाज ले रहे थाटीपुर के 56 वर्षीय प्रमोद शुक्ला की सुबह के समय मौत हो गई। इसके अलावा अलग-अलग अस्पतालों में इलाज ले रहे लश्कर के 64 वर्षीय जाेगेंद्र सिंह बाजवा, लश्कर की 70 वर्षीय रामदेवी, बलराम नगर ग्वालियर का 27 वर्षीय राजेश कंसाना, लक्ष्मीगंज की 58 वर्षीय जयंती बाई,गोला का मंदिर की 41 वर्षीय संगीता,शिवपुरी के 40 वर्षीय हरवंश जाटव, श्योपुर के 55 वर्षीय गोपाल सिंह, भिंड के 65 वर्षीय अनार सिंह नरवरिया,मुरैना के 30 वर्षीय नागेन्द्र सिंह की मौत हुई है।
डबरा के रहने वले 39 वर्षीय शिक्षक आतिश शर्मा की घर में ही मौत हो गई। वह कुछ दिन से अस्वस्थ चल रहे थे। उन्होंने इस बीच कोरोना की जांच कराई या नहीं इसके बारे में स्वजन नहीं बता सके। हालांकि मौत की खबर मिलने पर प्रशासन की टीम उनके घर पहुंची और मृतक के शव का अंतिम संस्कार निगरानी में कराया।