G-LDSFEPM48Y

MP के पुलिस मुख्यालय में भी फूटा कोरोना बम कई अधिकारी हुए कोरोना संक्रमित

भोपाल  कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन  के दौरान मध्य प्रदेश  पुलिस मुख्यालय में भी फूटा कोरोना बम स्पेशल डीजी अन्वेष मंगलम समेत कई अफसर हुए कोरोना पॉजिटिव प्रशासन शाखा के आईजी विवेक शर्मा, आईपीएस नवनीत भसीन भी हुए कोरोना संक्रमित, योजना एआईजी निश्छल झारिया, एसएएफ आईजी रश्मि अग्रवाल भी कोरोना संक्रमित,  PHQ में कोरोना की दस्तक से पुलिस अफसर औऱ कर्मचारियों में मचा हड़कंप

खास काम पर थर्मल स्क्रीनिंग के बाद PHQ में मिल रही एंट्री, ईओडब्ल्यू डीजी अजय शर्मा, एडीजी मो. शाहिद अवसार, एसपी राजेश मिश्रा समेत कई अफसर कोरोना संक्रमित, भोपाल एडीजी ए साईं मनोहर ट्रैफिक एसपी संदीप दीक्षित भी कोरोना संक्रमित हुए, – कोरोना संक्रमण को देखते हुए लोकायुक्त मुख्यालय को 19 अप्रैल तक किया गया बंद।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!