भोपाल ।मध्यप्रदेश में लगातार कोरोना के बढ़ते केस तीसरी लहर की आशंकाओं को और गाढ़ा करते जा रहे हैं। देश भर में कोरोना के नए मामलों में इजाफा हो रहा है। बीते 24 घंटे में सोमवार को कोरोना के 28,591 नए केस सामने आए हैं। हालांकि यह मामले रविवार को आए कोरोना के केसों से 14% (33,376) कम हैं। फिर भी यह एक चिंता का विषय है। मध्य प्रदेश में आज सोमवार को फिर 12 नए के सामने आए हैं। इसके बाद एक्टिव केस की संख्या 136 हो गई है अच्छी बात यह है कि रिकवरी रेट 98.68% है और 5 करोड़ से ज्यादा लोगो को वैक्सीन लग चुकी है।
सोमवार को देशभर में कोरोना से 338 लोगों की मौत भी हो गई। वहीं वर्तमान में पॉजिटिविटी रेट 1.87% है। वहीं सोमवार को मध्य प्रदेश में 14 नए कोरोना केस सामने आए है। जिनमें सबसे ज्यादा मामले जबलपुर से आठ हैं। इसके अलावा भोपाल एवं धार से दो-दो और पन्ना, राजगढ़ एवं विदिशा से एक-एक मामले सामने आए हैं। वहीं पॉजिटिविटी रेट 0.02% है। आज प्रदेश में 12 रोगी स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए हैं। वर्तमान में एक्टिव प्रकरणों की संख्या 138 है।
बता दें कि कोरोना की थर्ड वेव की आशंकाओं के बीच सबसे ज्यादा मामले केरल से आ रहे हैं। पिछले 24 घंटे में अकेले केरल में 20,240 कोरोना के नए मामले दर्ज किए गए हैं। इनमें से कोरोना के 67 मरीज ऐसे भी रहे, जिनकी कोरोना के चलते मौत हो गई। वहीं 29,710 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं।
Recent Comments