الرئيسية प्रदेश MP में फिर बढ़ने लगे कोरोना केस, 24 घंटे में मिले इतने...

MP में फिर बढ़ने लगे कोरोना केस, 24 घंटे में मिले इतने नए केस

भोपाल। मध्य प्रदेश में सरकार ने कोरोना नियंत्रण को लेकर लागू सभी पाबंदियां हटा दी हैं। इस बीच, कोरोना के नए केस भी बढ़ने लगे हैं। सोमवार को 521 नए कोरोना केस सामने आए थे, जो मंगलवार को बढ़कर 690 केस हो गए। राहत की बात यह है कि लगातार पांचवें दिन केस एक हजार से कम आए

 

मप्र के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा और चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने अलग-अलग प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि प्रदेश में 690 नए केस मंगलवार को सामने आए हैं। वहीं, 1,231 लोग रिकवर हुए हैं। इसे मिलाकर एक्टिव केस 5,629 रह गए हैं। मंगलवार को 67 हजार 315 सैम्पल लिए गए, जिनमें संक्रमण दर 1.03 प्रतिशत हो गई है। पुलिस विभाग में इस समय 62 एक्टिव केस हैं। मंगलवार को तीन पुलिसकर्मी संक्रमित पाए गए हैं

 

हालांकि, यह ध्यान देने लायक है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को यह कहते हुए कोरोना से जुड़ी सभी पाबंदियों को हटा दिया था कि प्रदेश मे संक्रमण दर 1 प्रतिशत से नीचे बनी हुई है। यह बात अलग है कि मंगलवार को यह दर फिर 1 प्रतिशत से अधिक हो गई।

 

भोपाल अब भी कोरोना का हॉटस्पॉट बना हुआ है। यहां मंगलवार को 94 नए केस सामने आए, जो प्रदेश में सबसे अधिक है। इसके बाद 74 नए केस इंदौर में सामने आए हैं। राहत की बात यह है कि बडवानी, भिंड, सिंगरौली जिलों में एक भी नया केस नहीं मिला है। वहीं, प्रदेश में अब एक भी जिला ऐसा नहीं है जहां कोई एक्टिव केस नहीं हो। कुछ दिन पहले बुरहानपुर ने यह उपलब्धि हासिल की थी।

error: Content is protected !!
Exit mobile version