भोपाल। प्रदेश मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले में लगातार तेजी आ रही है। प्रदेश में लगातार दूसरे दिन 22 नए संक्रमित आए हैं। इसमें 82 प्रतिशत मामले इंदौर, जबलपुर, भोपाल से हैं। इंदौर में सबसे ज्यादा 9 संक्रमित मिले हैं। इसके बाद जबलपुर में 6, भोपाल में 3, अनूपपुर और धार में 2-2 पॉजिटिव आए एक दिन पहले ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर अधिकारियों की बैठक बुलाई थी, जिसमें जिले के प्रभारी मंत्रियों और क्राइसेस मैनेजमेंट ग्रुप को संक्रमितों की संख्या पर नजर बनाए रखने के निर्देश दिए। प्रदेश में पिछले 4 दिनों में 11 जिलों में 73 संक्रमित मिले हैं।
इसमें सबसे ज्यादा इंदौर और जबलपुर में 17-17 संक्रमित हैं। इसके बाद भोपाल में 12 नए मामले आए हैं। वहीं, सागर में 8, धार में 5, राजगढ़ और खरगौन में 4-4, उज्जैन में 2, अनूपपुर में 2, ग्वालियर- बैतूल में 1-1 संक्रमित मिले हैं। शनिवार को इंदौर शहर में 54 दिन बाद 9 संक्रमित मिले हैं। त्योहारों के सीजन की शुरुआत के साथ ही संक्रमण के मामले बढऩे से चिंता भी बढ़ रही है। जबलपुर में एक दिन पहले ही 7 नए केस आए थे।
प्रदेश में आ रहे नए संक्रमितों के आंकड़े में अधिकतर की ट्रैवल हिस्ट्री सामने आ रही है। अब स्वास्थ्य विभाग नए पॉजिटिव मरीजों की कॉन्ट्रैक्ट हिस्ट्री निकाल रहा है, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों के सैंपल की जांच कर संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। प्रदेश में 122 एक्टिव केस :प्रदेश में अब तक 7 लाख 92 हजार 248 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 7 लाख 81 हजार 610 ठीक हो चुके हैं। कोरोना के कारण अब तक 10 हजार 516 लोगों की मौत हुई है। शनिवार को 14 मरीज कोरोना से ठीक हुए। अभी प्रदेश में 122 एक्टिव केस हैं जबकि रिकवरी रेट 98.65 प्रतिशत है।