खंडवा | मध्यप्रदेश। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए खंडवा जिले में कोरोना कर्फ्यू 30 अप्रैल तक बढ़ाया गया है। नया आदेश के अनुसार अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी सख्ती के साथ लागू किया जाएगा।
इसके साथ ही ओंकारेश्वर मंदिर में दर्शन 30 अप्रैल तक प्रतिबंध रहेगा। संत दादाजी दरबार में समाधि तक प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
बता दें कि सतना में दिन ब दिन केस बढ़ रहे हैं। इसके साथ ही मौत के आंकड़ों ने भी सरकार की चिंता बढ़ा दी है। जिसके चलते जिला प्रशासन ने कोरोना कर्फ्यू को 30 अप्रैल तक बढ़ाने का आदेश जारी किया है। अभी तक सिर्फ शहरों क्षेत्रों में कोरोना कर्फ्यू लागू रहता था, लेकिन इस बार ग्रामीणों क्षेत्रों में भी लागू किया गया है।