G-LDSFEPM48Y

मुरैना-दतिया में भी लगा कोरोना कर्फ्यू, कुंभ से लौटने वाले होंगे क्वारंटाइन

चंबल। ग्वालियर चंबल अंचल में कोराेना के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रशासन ने सख्त कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। मुरैना-दतिया, भिंड में हालांकि अभी कोरोना संक्रमितों का आकड़ा सौ से कम ही है, लेकिन ग्वालियर में स्थिति विकराल होने से जिले की सीमा से सटे इलाकों में खतरा बढ़ गया है।

मुरैना में शुक्रवार यानी 16 अप्रैल की रात से बुधवार शाम यानी 21 अप्रैल तक कोरोना कर्फ्यू रहेगा। दतिया में जिला आपदा प्रबंधन समिति की बैठक में 16 अप्रैल शाम 6:00 बजे से लेकर 26 अप्रैल तक पूरी तरह रहेगा लॉकडाउन लगाया गया है, इस दाैरान केवल सब्जी और दूध जैसी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी। किराना की होम डिलीवरी रहेगी। कुंभ से लौटे विधायक संजीव सिंह के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद भिंड प्रशासन ने हरिद्वार कुंभ व हॉटस्पॉट से आने वालों को अब 10 दिन घर में क्वारंटाइन करने के निर्देश दिए हैं। उत्तरप्रदेश के इटावा बॉर्डर पर नाका लगाकर जिले में आने वालों की स्क्रीनिंग शुरू कर दी गई है।

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!