जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में अब 17 मई की सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन रहेगा। जिला आपदा प्रबंधन समूह की बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में 30 अप्रैल को सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इसके निर्देश दिए। वहीं, जबलपुर की तर्ज पर प्रदेश में विधायकों की अगुवाई में हर विधानसभा क्षेत्र में 6 सदस्यीय टीम गठित होगी। ये टीम ही कोरोना संबंधी हर तरह के निर्णय और मॉनिटरिंग करेगी।
जबलपुर में सीएम की घोषणा के अनुसार अभी तक 7 मई तक लागू किया गया था। अब इसे बढ़ाकर 17 मई तक किया जा रहा है। जिले में कोरोना संक्रमण की रोकथाम और इलाज की व्यवस्थाओं व संसाधनों को लेकर समीक्षा की गई। जबलपुर से प्रदेश के सहकारिता एवं लोक सेवा प्रबंधन मंत्री अरविंद सिंह भदौरिया ने सीएम को बैठक में लिए गए निर्णयों की जानकारी दी। बताया कि जबलपुर में अब जनता कर्फ्यू 15 मई तक बढ़ाने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है।