भोपाल। प्रदेश में कोरोना अपने पैर पसारते जा रहा है। अब धीरे धीरे बच्चे भी इसकी चपेट मेें आने लगे हैं। भोपाल की बात करें तो यहां बीते 24 घंटे में 347 नए केस सामने आए हैं। जिसमें 28 बच्चे भी शामिल हैं। आपको बता दें इससे पहले भी राजधानी में बच्चे कोरोना संक्रमित पाए गए थे। इसके अलावा जीएमसी और स्वास्थ्य विभाग के 8 डॉक्टर पॉजिटिव पाए गए हैं। जिसके बाद राजधानी में एक्टिव केसों की संख्या 962 पहुंच गई है।
इंदौर की बात करें तो यहां एक बार फिर कोरोना महाबम फूटा है। बीते 24 घंटों में 618 मरीज सामने आए हैं। बीते कुछ दिनों से इंदौर और भोपाल लगातार हॉट स्पॉट बने हुए हैं। भोपाल में हुई कुल 6623 जांचों में से 347 नए मरीज सामने आए हैं। भोपाल में 28 बच्चे, GMC और स्वास्थ्य विभाग के 8 डॉक्टर पॉजिटिव शामिल हैं। जानकारों की मानें तो अगर इसी तेजी से संक्रमण बढ़ा तोे हो सकता है 56 दिनों में दूसरी लहर की पीक आए। आपको बता दें पिछली बार भी अप्रैल में ही इस तरह से हालात बनते दिखे थे।