भोपाल। महाराष्ट्र में कोरोना विस्फोट हुआ है। राज्य में एक ही दिन में कोरोना के 50 नए केस सामने आए हैं। एक दिन में कोरोना के नए वैरिएंट के नौ मरीज मिले हैं। इसमें सबसे ज्यादा 5 मरीज ठाणे के रहने वाले हैं। मरीजों में 9 साल का एक बच्चा भी शामिल है।
केरल में कोरोना वायरस से एक और मरीज की मौत हो गई है। वहीं देशभर में कोरोना के 707 नए मामले सामने आए हैं। ये आंकड़े बीते 24 घंटे के हैं।
बात करें मध्यप्रदेश की तो राजधानी भोपाल में लगातार तीसरे दिन एक और मरीज मिला है। अब शहर में एक्टिव मरीजों की संख्या 4 हो गई है। रविवार को भी जेपी हॉस्पिटल में फीवर क्लीनिक खुला रखा गया ताकि मरीज कोरोना जांच कराने के लिए सैंपल दे सके।
केंद्र सरकार ने देश के सभी अस्पतालों को अलर्ट जारी कर जांच बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। वहीं महाराष्ट्र में सामने आए कोरोना के नए मामलों ने चिंता बढ़ा दी है।