भोपाल।मध्यप्रदेश में एक दिन में 8 कोरोना संक्रमितों ने दम तोड़ दिया। इंदौर-जबलपुर में 2-2, भोपाल, छतरपुर, विदिशा और छतरपुर में 1-1 मौत रिपोर्ट की गई है। इन्हें मिलाकर प्रदेश में 8 दिन के भीतर 41 संक्रमित जान गंवा चुके हैं। एक दिन की राहत के बाद कोरोना के नए केस का आंकड़ा फिर 9966 पर पहुंच गया है। भोपाल में लगातार दूसरे दिन सबसे ज्यादा 2095 नए पॉजिटिव मिले हैं। इंदौर के बाद शिवपुरी में भी ओमिक्रॉन के नए स्ट्रेन BA.2 की एंट्री हुई है। यहां पर 5 संक्रमितों में यह स्ट्रेन मिला है।
प्रदेश में पिछले 8 दिन से लगातार मौतें हो रही हैं। तीसरी लहर में 22 जनवरी को सबसे ज्यादा 8 संक्रमितों की मौत हुई थी। इसके बाद 25 जनवरी को इतने ही संक्रमितों ने दम तोड़ा। आंकड़े जाहिर कर रहे हैं कि तीसरी लहर भी जानलेवा साबित हो रही है।
फिर बढ़े केस, सभी 52 जिलों में पॉजिटिव मिले प्रदेश में 23 जनवरी की तुलना में 24 जनवरी को कोरोना के 1100 से ज्यादा केस कम आए थे, लेकिन 25 जनवरी को आंकड़े फिर बढ़ गए। बड़े शहर भोपाल, इंदौर, ग्वालियर और जबलपुर में केस बढ़े हैं। वहीं, सभी 52 जिलों में पॉजिटिव केस मिले हैं। खरगोन, विदिशा, रीवा और धार में केस 211 से 293 के बीच है। वहीं, 12 जिलों में नए केस का आंकड़ा 100 के पार है।
आगर-मालवा में 23, अलीराजपुर में 38, अनूपपुर में 47, अशोकनगर में 92, बालाघाट में 57, बड़वानी में 92, भिंड में 29, बुरहानपुर में 10, छतरपुर में 83, छिंदवाड़ा में 92, दतिया में 94, डिंडौरी में 54, गुना में 67, हरदा में 75, कटनी में 39, मंडला में 42, मंदसौर में 19, मुरैना में 22, नरसिंहपुर में 63, नीमच में 99, निवाड़ी में 70, पन्ना में 31, राजगढ़ में 39, सीहोर में 81, शाजापुर में 15, श्योपुर में 54, सीधी में 89, सिंगरौली में 22, टीकमगढ़ में 27, उमरिया में 15 केस मिले।