भोपाल। भोपाल में शनिवार को फिर कोरोना विस्फोट हुआ। यहां 434 नए केस सामने आए। वहीं, ग्वालियर में भी 280 नए मरीज मिले हैं। जबलपुर में शनिवार को कोरोना से पहली मौत हुई। शनिवार को मिली रिपोर्ट में 152 नए संक्रमित भी मिले हैं। करीब 7 महीने बाद 100 से ज्यादा मरीज मिले हैं। यहां एक्टिव केस 480 हो चुके हैं। जनवरी के पहले 8 दिनों में 458 संक्रमित मिल चुके हैं। दिसंबर में 48 केस थे।
करीब 10 गुना से ज्यादा मरीज आठ दिन में मिले हैं। यहां 87 साल के बुजुर्ग की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। उन्हें मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वे प्रोटेस्ट कैंसर से भी पीड़ित थे। राइट टाउन स्थित आदित्य हॉस्पिटल में उनका इलाज किया जा रहा था। यहां कोरोना टेस्ट करवाया, जिसमें संक्रमित निकले। इससे पहले दो संदिग्ध लोगों की मौत हो गई थी। इनकी रिपोर्ट निगेटिव आई थी।