इस जिले में कोरोना विस्फोट,24 घंटे में सामने आए इतने नए मामले

ग्वालियर। महानगर में कोरोना संक्रमण फिर तेजी से बढ़ने लगा है। पिछले एक सप्ताह के भीतर ही संक्रमितों की संख्या करीब 15 गुना बढ़ गई है, जो खतरनाक संकेत है। 29 दिसंबर को शहर में 4 लोग संक्रमित मिले थे, जबकि मंगलवार को 58 नए मरीज मिले हैं।

इनमें ग्वालियर में पॉजिटिव निकले अन्य जिलों के 6 केस जोड़ दें तो मरीजों की संख्या 64 हो जाती है। 2021 में यह स्थिति 30 मई को बनी थी। जब 3382 सैंपल की जांच में 60 मरीजों को कोरोना होने की पुष्टि हुई थी। तब 4 संक्रमितों की मौत भी हुई थी। मंगलवार को 2372 सैंपल की जांच में 64 नए मरीज मिले हैं।

इसी तरह जनकगंज डिस्पेंसरी के प्रभारी डॉक्टर के संक्रमित मिलने के बाद उनके स्टाफ की एएनएम, स्टाफ नर्स और डाटा एंट्री ऑपरेटर भी पॉजिटिव निकले। ग्वालियर के बाद शिवपुरी में सबसे ज्यादा 12 नए मरीज मिले हैं। इनमें 11 आईटीबीपी के जवान शामिल हैं। दतिया में कलेक्टर का सुरक्षा गार्ड और ड्राइवर सहित 4 संक्रमित मिले हैं। जबकि श्योपुर, मुरैना और भिंड में एक-एक नए कोरोना संक्रमित मिले हैं।

कोरोना संक्रमण अब धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ने लगा है। 11 जून को जिले में एक्टिव केस की संख्या 101 थी। इसके बाद एक्टिव केस की संख्या धीरे-धीरे शून्य हो गई थी। दिसंबर में फिर से एक्टिव केस मिलने शुरू हुए लेकिन बीच-बीच में एक्टिव केस की संख्या शून्य हो जाती थी। 6 माह 12 दिन बाद 4 जनवरी को एक बार फिर से एक्टिव केस की संख्या 103 पहुंच गई है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!