भोपाल।प्रदेश में कोरोना संक्रमण का दायरा फिर बढ़ने लगा है। शनिवार को प्रदेश में कोरोना के 59 नए मरीज मिले हैं। इनकी पहचान रविवार सुबह 11.30 बजे आई रिपोर्ट में हुई है। ये सैंपल शनिवार को लिए थे। इसी दिन 79 कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई थी, जो कि मार्च के बाद से ये सर्वाधिक मरीज थे। भले ही शुक्रवार के मुकाबले शनिवार को नए मरीज घट गए हो लेकिन सक्रिय संक्रमितों की संख्या बढ़कर 329 हो गई है। 35 मरीज ठीक भी हुए हैं। प्रदेश में सबसे अधिक इंदौर व भोपाल में कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं। शहर में शनिवार 11 कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है। यह संख्या शुक्रवार को मिले 21 मरीजों की तुलना में कम है, हालांकि यह राहत वाली बात इसलिए नहीं है क्योंकि ये मरीज 296 सैंपलो की जांच में मिले हैं।
इस तरह शहर में अब कोरोना के 80 सक्रिय संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 78 होम आइसोलेशन में है और दो मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है। किसी की हालत गंभीर नहीं है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि परिस्थितियों को देखते हुए जांच का दायरा बढ़ाया जाएगा। अभी पांच हजार से 55 सौ सैंपल रोज लिए जा रहे हैं। खासकर इंदौर व भोपाल में जांच का दायरा बढ़ाया जाएगा। अभी इन शहरों में 300 से लेकर 500 सैंपल ही लिए जा रहे हैं।
कोरोना संक्रमण नए जिलों में पैर नहीं पसार रहा है, जो कि अच्छी बात है। ज्यादातर इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, उज्जैन, सागर, बैतूल, रायसेन जिलों में ही नए मरीजों की पहचान हो रही है। जबकि सैंपल लगभग सभी जिलों से लिए जा रहे हैं।इंदौर, भोपाल में सक्रिय संक्रमितों की संख्या सर्वाधिक है। इंदौर में 108 सक्रिय संक्रमित हैं तो भोपाल में इनकी संख्या 80 पहुंच गई है। इनमें से छह मरीज अस्पताल में इलाज ले रहे हैं, जबकि बाकी होम आइसोलेशन में है। बाकी जिन जिलों में एक से लेकर 10 सक्रिय संक्रमित हैं, वहां के सभी मरीज होम आइसोलेशन में है। किसी भी मरीज को अस्पताल ले जाने की जरुरत नहीं पड़ी है।
शनिवार को इंदौर में 19, भोपाल में 11, जबलपुर, ग्वालियर में चार-चार, रायसेन, हरदा, होशंगाबाद में तीन-तीन, कटनी, निवाड़ी, सागर, टीकमगढ़, गुना, बैतूल में एक-एक, मंडला, बालाघाट, सीहोर में दो-दो व संक्रमितों की पहचान हुई है।