भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना के बढ़ते केस ने चिंता बढ़ा दी है। पिछले 24 घंटे में 32 पॉजिटिव मिले हैं। इंदौर में सबसे ज्यादा 13 पॉजिटिव मिलने के साथ एक मौत भी हुई है। यहां दिसंबर में दूसरी मौत हुई है। राजधानी भोपाल में 7 संक्रमित पाए गए हैं। जबलपुर में साढ़े 3 महीने बाद कोरोना के 5 केस सामने आए हैं। बढ़ते केस के बीच सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सभी मंत्री, कमिश्नर-कलेक्टर, आईजी-एसपी और जिले के प्रभारी अधिकारियों की मीटिंग बुलाई है। इस मीटिंग में कोरोना के प्रतिबंधों को लेकर बड़ा फैसला लिया जा सकता है।
कोरोना के बढ़ते आंकड़ों के चलते CM शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार दोपहर में मंत्रालय में मीटिंग बुलाई है। वे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोरोना पर बात करेंगे। संभावना है कि मीटिंग के बाद प्रदेश में कोरोना की अन्य पाबंदियां भी लग सकती है। मीटिंग में सभी मंत्री, कमिश्नर-आईजी, कलेक्टर-एसपी, जिलों के प्रभारी अधिकारी भी मौजूद रहेंगे।
मध्यप्रदेश में पिछले 2 दिन के भीतर ही 62 पॉजिटिव मिले हैं। वहीं, 23 दिनों की बात करें तो 428 केस मिल चुके हैं। इनमें सबसे ज्यादा इंदौर में 167 और भोपाल में 164 संक्रमित शामिल हैं। भोपाल में 62 और इंदौर में सबसे ज्यादा 97 एक्टिव केस हैं। प्रदेश में यह आंकड़ा 209 पर पहुंच गया है।
प्रदेश में अब तक 7 लाख 93 हजार 606 कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 7 लाख 82 हजार 865 लोग ठीक हो चुके है। गुरुवार को 14 मरीज ठीक हुए। 62 हजार सैंपल जांच करने लिए गए। रिकवरी रेट 98% से ज्यादा है। पॉजिटिविटी दर बढ़कर आधा फीसदी हो गई है।