भोपाल। मध्यप्रदेश में फिर एक बार कोरोना ने दस्तक दे दी है। प्रदेश में आज बुधवार को कोरोना के 8 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद यहां कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 127 हो गई है। हालांकि राहत की बात यह है कि प्रदेश में अभी रिकवरी रेट की संख्या संक्रमण दर से ज्यादा है। प्रदेश में रिकरी रेट अभी 98.60 प्रतिशत है। लेकिन प्रदेश में फिर एक बार कोरोना मामलों की संख्या बढ़ने के बाद लोगों की चिंता और बढ़ गई है। सोमवार को यहां कोरोना के 8 नए मामले सामने आए हैं। वहीं मंगलवार को 7 और आज बुधवार को 8 नए मरीजों की पुष्टि हुई है।
प्रदेश में फिर एक बार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं जिसे देखते हुए हालही में सीएम शिवराज ने आपात बैठक भी बुलाई थी। वहीं इस बैठक में अधिकारियों द्वारा जानकारी दी गई थी कि प्रदेश में 1 से 8 सितंबर तक 120 कोरोना मामले सामने आए हैं जिसमें 65 लोग ऐसे थे जिन्हें अब तक वैक्सीन का एक भी डोज नहीं लगा है। 37 लोगों को वैक्सीन के दोनों डोज जबकि 18 लोगों को वैक्सीन का केवल एक ही डोज लगा है। वहीं सीएम शिवराज ने लोगों से वैक्सीन की दोनों डोज लगवाने की अपील की है साथ ही कोरोना गाइडलाइन का पालन करने को कहा है।