इंदौर। इंदौर शहर में शनिवार को फिर कोरोना के 8 नए मरीज मिले हैं। खास बात यह कि यह उतार-चढ़ाव का दौर लगातार चल रहा है, लेकिन इस बीच अक्टूबर के 10 दिनों में नए मरीजों की कुल संख्या 44 हो गई है। पिछले दिनों जो 32 पॉजिटिव पाए गए थे उनमें 4 बच्चे हैं।
अब हाल ही मिले 10 नए मरीजों के मामले में स्वास्थ्य विभाग की टीमें आज इनके घरों पर रवाना होंगी और इनकी कांटेक्ट व ट्रैवल हिस्ट्री खंगालेगी। इसके साथ ही इन्हें कोविड केयर सेंटर में एडमिट कराया जाएगा।
बात दे विदेशों में फिर फैल रहे कोरोना संक्रमण से शहर में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ने व त्योहारों के मद्देनजर कलेक्टर मनीषसिंह ने फिर एक बार दोहराया कि वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए भंडारे, अन्नकूट, सभाओं आदि को अनुमति नहीं है और न ही इसके लिए अनुमति लेने का प्रयास करें। हालांकि यह आदेश पूर्ववत लागू है। इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि अब हर हाल में नवम्बर के आखिरी हफ्ते में दूसरे डोज का भी 100 फीसदी वैक्सीनेशन करा लिया जाएगा। उन्होंने चेतावनी दी कि जो लोग दूसरा डोज नहीं लेंगे उन्हें सरकारी सुविधाओं से वंचित होने के साथ कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।