भोपाल। प्रदेश में कोरोना महामारी का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। यहां लगातार मरीजों की संख्या में बढ़ोत्तरी हो रही है।बुधवार को रिकॉर्ड 4,043 संक्रमित मरीज सामने आए हैं। कोरोना का पॉजिटिविटी रेट 12 प्रतिशत तक पहुंच गया है। मौतों का आंकड़ा 4086 हो गया है। भोपाल, इंदौर और उज्जैन के साथ बुधवार को बड़वानी जिले में भी 100 से ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं।
बुधवार को प्रदेशभर में 13 लोगों ने कोरोना महामरी के आगे दम तोड़ दिया। वहीं प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 26059 हो गई है। बुधवार को इंदौर में 866 नए मरीज सामने आए हैं। वहीं चार लोगों की संक्रमण से मौत हुई है। भोपाल में 618 नए संक्रमित मरीज सामने आए हैं। राजधानी में भी कोरोना के कारण एक मरीज की मौत हुई है। जबलपुर में 269 नए संक्रमित मरीज आए और एक व्यक्ति ने दम तोड़ा है। वहीं ग्वालियर में बुधवार को 181 नए मरीज सामने आए हैं
ये भी पढ़े : ग्वालियर हाईकोर्ट का बड़ा फैसला अब वर्चुअल मोड पर होगी सुनवाई
मध्यप्रदेश के सभी शहरों में संडे लॉकडाउन का ऐलान कर दिया है। प्रदेश में सभी सरकारी दफ्तर अगले तीन महीने तक सप्ताह में केवल पांच दिन ही खुलेंगे।अब आफिसों की टाइमिंग सुबह 10 से शाम 6 बजे तक रहेगी। शनिवार और रविवार दफ्तर पूरी तरह बंद रहेंगे।प्रदेश के सभी नगरीय क्षेत्रों में 8 अप्रैल से अगले आदेश तक रोजाना रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू रहेगा। छिंदवाड़ा जिले में 8 अप्रैल की रात 8 बजे से अगले 7 दिन तक टोटल लॉकडाउन रहेगा।
ये भी पढ़े : PM मोदी मुख्यमंत्रियों के साथ करेंगे कोरोना पर चर्चा क्या लगने वाला है लॉकडाउन जानिए
आज हुई बैठक में निर्णय लिया गया कि क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की सहमति लेकर कलेक्टर शहरी क्षेत्र में रविवार के अलावा शनिवार को भी लॉकडाउन का आदेश जारी कर सकते हैं। जिस जिले में अधिक संक्रमित मिले उन क्षेत्रों में कंटेनमेंट ज़ोन बनाए जाएंगे। जिसके आधार पर उस कंटेटमेंट एरिया में 7 से10 दिन तक का लॉकडाउन लगाया जा सकता हैं
ये भी पढ़े : अब सिंधिया की एंट्री दमोह उपचुनाव में दिग्विजय सिंह और उमा भारती भी संभालेंगे मोर्चा